थाना श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में पूर्वी गंग नहर में नहाते समय डूबकर लापता हुए युवक का शव तीसरे दिन शनिवार काे एसडीआरएफ ने बरामद किया है। यह घटना गुरुवार काे हुई, जब नहाते समय दो बहनों को ताे डूबने से बचा लिया गया था, लेकिन साथी युवक नहर में डूब गया था।
पुलिस के अनुसार शिवानी (19) पुत्री कैलाश व उसकी बहन डोली (15) निवासी ग्राम मंगोलपुरा थाना श्यामपुर राहुल नाम के युवक के साथ नहर पर आई थीं। तीनों नहर में नहा रहे थे। अचानक डोली का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गई। उसे बचाने के लिए शिवानी भी कूद गई। पीछे से राहुल ने भी दोनों को बचाने के लिए छलांग लगा दी। दोनों बहनों को तो वहां पशु चरा रहे कुछ लोगों ने बचा लिया, लेकिन राहुल तेज बहाव में बहकर लापता हो गया।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने युवक के न मिलने पर एसडीआरएफ को सूचित किया। एसडीआरएफ के उप निरीक्षक पंकज खारोला के नेतृत्व में टीम श्यामपुर कांगड़ी पहुंची और दो दिन बाद शनिवार को पूर्वी गंगा नहर से युवक का शव बरामद कर लिया। मृतक की पहचान राहुल (23) पुत्र चंद्रपाल निवासी शेरपुर बेला जिला हरिद्वार के रूप में हुई है।

More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया