नगर निगम के दो वार्डों में हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। ब्रह्मपुरी में सुरेंद्र मिश्रा कांग्रेस प्रत्याशी और हरिलोक वार्ड में निशाकांत शुक्ला ने निर्दलीय प्रत्याशी को हराया।जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर जश्न मनाया। इसके बाद नवनिर्वाचित पार्षदों को जिप्सी में बैठाकर तहसील से लेकर वार्डों तक विजयी जुलूस निकाला गया।
मंगलवार को तहसील में उप चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी। 11.30 बजे तक मतगणना पूरी कर उपचुनाव के परिणाम घोषित किए गए। ब्रह्मपुरी वार्ड में भाजपा के सुरेंद्र मिश्रा ने 1009 मत प्राप्त कर कांग्रेस की प्रत्याशी लीला देवी को 691 वोट के अंतर से शिकस्त दी। लीला देवी को 318 वोट मिले। 22 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। 54 वोट रद्द किए गए।हरिलोक वार्ड में भाजपा के निशाकांत शुक्ला ने 585 वोट लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजन मेहता को 33 वोटों के अंतर से हराया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गौरव चौहान केवल 213 वोट ही प्राप्त कर पाए। 35 वोट रद्द हुए। ब्रह्मपुरी में 1403 और हरिलोक में 1390 मतदाताओं ने मतदान किया था। लक्सर तहसीलदार एवं चुनाव अधिकारी शालिनी मौर्य ने निर्वाचित पार्षद सुरेंद्र मिश्रा और निशाकांत शुक्ला को प्रमाणपत्र देकर विजयी घोषित किया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, पार्षद विनीत जौली सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे