मदन कौशिक ने दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया। सोमवार को उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर में पांच जगह पर उन्होंने दिवाली मिलन कार्यक्रम किए।विधायक मदन कौशिक ने कहा कि दिवाली मनाते समय हम सब यह ध्यान रखें कि हमारे आसपास कोई ऐसा व्यक्ति न छूट जाए, जिसके घर दीवाली पर खुशियों का उजाला न हो।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं बल्कि सेवक बनकर जाने का आह्वान किया। कहा कि दीवाली के माध्यम से हम सभी को एक दूसरे के और करीब आने का मौका मिलता है। भाजपा के दिवाली मिलन कार्यक्रम भूपतवाला स्थित स्वामी नारायण आश्रम, देवपुरा स्थित भारत सेवाश्रम, कनखल स्थित स्वंयर पैलेस, ज्वालापुर स्थित अनुराग पैलेस और खन्ना नगर के निकट राम वाटिका में आयोजित किए गए।
More Stories
प्रमुख सचिव ने हरिद्वार कॉरिडोर के संबंध में विभिन्न संगठनों से चर्चा की
हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स संगठन ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया
नवनिर्वाचित मेयर ने लघु व्यापारियों के साथ फूलों की होली खेली