आज दिनांक 13 सितंबर को एक बैठक देवभूमि भैरव सेना संगठन द्वारा जिला कार्यालय चौहान मोहल्ले में की गई ।जिसमें सभी पदाधिकारी की सर्व समिति निर्णय लिया गया की हरिद्वार का जिला प्रशासन में भगवान सरकार शहर पर हरिद्वार धर्मनगर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है ।
भगवान राम व दुर्गा चौक के बीच में चिकन सेंटर वह अवैध रूप से चल रही सैकड़ो मास की दुकान क्षेत्र में चल रही है किसी के पास भी छोटा बड़ा जानवर काटने का लाइसेंस नहीं है हमारी मां गंगा का अपमान कर रहे हैं इसके लिए हमने 22/8/2023 को महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर जी ने भूख हड़ताल श्री राम चौक पर रखी थी जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट जी ने आकर 23 तारीख को हमें आश्वासन दिया की 15 दिन के अंदर इन पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन 20 तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
जिसके लिए आज बैठक में निर्णय लिया गया कि गणपति विसर्जन के कार्यक्रम को देखते हुए 26 सितंबर तक अगर इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो देवभूमि भैरव सेना संगठन जिला अध्यक्ष हरिद्वार सभी संगठन के लोगों से निर्णय लेते हुए ।27 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री सचिवालय के बाहर नगर निगम क्षेत्र में चल रही मांस की दुकानों के खिलाफ अपने प्राण त्याग दूंगा इसकी जिम्मेदारी सरकार में प्रशासन की होगी हमारे कई वर्षों से संघर्ष धरना प्रदर्शन करने के बाद भी प्रशासन जाग नहीं रहा इसके लिए हमें यह निर्णय लेना पड़ा हरिद्वार धर्म नगरी की मर्यादा बनाए रखने के लिए अगर हमें अपने प्राण भी देने पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा । मेरा एक उसूल है जो मैं कहता हूं वह जरूर करता हूं ।
बैठक में उपस्थित महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरिता मिश्रा जी महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर जी रानी देवी जी जिला महामंत्री अनिल सैनी जी शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी जी जिला उपाध्यक्ष विश्व चौहान जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव जी जिला शहर कोश अध्यक्ष संचित ग्रोवर मुकेश गुप्ता जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनी चौहान जिला उपाध्यक्ष विकी प्रजापति विनय प्रजापति सागर चौहान बब्बू उर्फ मुकेश चौहान दीपक साहनी विजेंद्र पवार अनुज कौशिक उमेश कुमार आशीष मनोज अजय सुनील चौहान आदि
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण