देहरादून: उत्तराखंड की तीरथ रावत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला पलटा है। मुख्यमंत्री रहते जिन्हें त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओहदों से नवाज़ कर मंत्री और राज्यमंत्री का दर्ज़ा दिया, सुख सुविधाएं दी, उन सौ से ज्यादा दायित्वधारियों को हटा दिया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, विभिन्न विभागों, आयोग, निगम, परिषद में नामित या नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार और अन्य पदों पर गैर सरकारी महानुभाव जिसमें मंत्री स्तर, राज्यमंत्री स्तर और दूसरे महानुभावों और सदस्यों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किए जाने का आदेश किया गया है। इसमें संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि के लिए नियुक्त महानुभाव शामिल नहीं हैं।
More Stories
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी
ज्वालापुर क्षेत्र में करोडो की भूमि को लेकर दो पक्ष आमने सामने