देहरादून। अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के पदों पर हुई परीक्षा को लोक सेवा आयोग के माध्यम से करवाने का प्रस्ताव धामी कैबिनेट ने पास किया गया , कुल मिलाकर ऐसे 7000 पद हैं जिनकी भर्ती अब लोक सेवा आयोग के माध्यम से करवाई जायेगी , इन पदों में से कुल मिलाकर 5340 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी तो किया गया था लेकिन परीक्षा नही करवाई गई , वहीं 1127 पदों पर विज्ञापन भी जारी नहीं किया गया था , कैबिनेट के इस निर्णय से 5 भर्ती परीक्षाएं ऐसी भी प्रभावित हुई हैं जिनके 770 पदों पर परीक्षा हुई थी लेकिन अब उसे निरस्त कर दिया गया है ।
1 : वाहन चालक
2 : कार्यशाला अनुदेशक
3: पुलिस रैंकर्स
4 : मत्स्य निरीक्षक
5 : पुलिस आरक्षी
इस दौरान कैबिनेट की ब्रीफिंग करते हुए सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि उन सभी विद्यार्थियों ने जिन्होंने पहले फीस जमा की है उनसे दोबारा फीस नहीं ली जाएगी ।
More Stories
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरवरी में बेहतर कार्य करने पर 38 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित किया
शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया