बीएचईएल हरिद्वार में 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है,जिसका विषय है “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” ।इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने अपने संदेश में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी संस्थान की विश्वसनीयता को कम कर देता है । उन्होंने कहा कि एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम होने के नाते, हमारी कार्यशैली उच्चतम नैतिक मूल्यों के अनुरूप होनी चाहिए ।
इस उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, एक साइकिल रैली ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी वी. के. रायजादा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मुख्य प्रशासनिक भवन (हीप) परिसर से प्रारम्भ होकर यह रैली, उपनगरी के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मुख्य प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुई। इस रैली में 50 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लेकर, सतर्कता जागरूकता के जन अभियान में अपना योगदान दिया ।
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए