भेल हरिद्वार में दीवार तोड़कर भूमि पर कब्जे करने को लेकर भेल प्रशासन ने सख्ती इख्तियार कर ली। सर्वे कराने के बाद कब्जे खाली कराने शुरू कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को अभियान चलाकर कब्जे हटवाते हुए अतिक्रमणकारियों को दोबारा से ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।अधिकांश जगहों पर कब्जे कर चाहरदीवार कर ली गई थी।
बीएचईएल का काफी इलाका शिवलोक कॉलोनी और टिबड़ी से सटा हुआ है। इधर, शास्त्रीनगर के पास भी काफी जगह भेल की है। बीएचईल की भूमि पर काफी समय से अवैध कब्जे हो रखे हैं। अधिकांश जगहों पर भेल की दीवार को तोड़कर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। टिबड़ी, शिवलोक कॉलोनी में दीवारें तोड़कर कब्जे किए गए। यहां चाहरदीवारी कर किसी ने फुलवारी लगा ली तो किसी ने खोखे रख दिए। इसको लेकर भेल प्रशासन की ओर से सर्वे कराया गया, जिनमें अधिकांश कब्जे भेल की भूमि पर पाए गए।
बुधवार को प्रशासन ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ इन जगहों पर कब्जे चिह्नित किए। जिसके बाद बृहस्पतिवार को टीम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। टिबड़ी और शिवलोक में कब्जे हटवाए गए। जेसीबी से कब्जेधारियों की दीवारों को गिराते कब्जा खाली करा लिया। टीम को देखते ही कब्जा करने वाले लोग इधर-उधर निकल गए। टीम ने एलाउंसमेंट करते हुए चेतावनी दी कि अगर दोबारा से किसी ने कब्जे किए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
एसएसपी हरिद्वार ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा
हरिद्वार नगर निगम टीम ने चंद्राचार्य चौक के आसपास पसरे अतिक्रमण को हटवाया
दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत एक गंभीर घायल