हरिद्वार में बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा का समापन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ”शौर्य जागरण यात्रा’ नाम से ही, उसका उद्देश्य स्पष्ट हो जाता है।आज जो भी फैसले होते हैं, वे न्याय व सन्तुष्टिकरण के आधार पर होते हैं, हमें तुष्टिकरण करने वालों से सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मन्दिर जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। काशी कॉरिडोर अपना भव्य स्वरूप प्राप्त कर चुका है।
19 सितंबर को बद्रीनाथ के समीप भारत के पहले गांव माणा से प्रारंभ हुई बजरंग दल की शौर्य यात्रा का 6 अक्टूबर को हरिद्वार के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में उत्कृष्ट उत्तराखंड बनाने के लिए वचनबद्ध है। आज केदारनाथ का पुनर्निर्माण तथा बदरीनाथ के मास्टर प्लान का कार्य चल रहा है। रोप-वे परियोजनाओं-केदारनाथ रोप-वे, हेमकुण्ड रोपवे पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में सुरक्षा का माहौल है। आज भारत विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन गया है। भारत आर्थिक रूप से महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है तथा लोगों की आस्था का केन्द्र है। राज्य सरकार इसके मूल स्वरूप को बनाये रखने के लिये कृत संकल्पित है। समान नागरिक संहिता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कार्य के लिए गठित कमेटी सारा संकलन करके ड्राफ्ट देने वाली है जिसे जल्दी ही लागू किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सुरेश राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष रूड़की एवं हरिद्वार शोभाराम प्रजापति, संदीप गोयल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, आशुतोष शर्मा, लव शर्मा, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल आदि उपस्थित थे।
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए