देहरादून: ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर नेपाली फार्म तिराहे के पास टोल प्लाजा नहीं बनेगा। विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, 24 मई को टोल प्लाजा बनने का मामला सामने आया। इसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की, जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
अब नेपाली फार्म में टोल प्लाज नही बनेगा, यानी यहां टोल टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि, इस फैसले से जनता के समय की बचत के साथ धन की भी बचत की जा सकती है। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री निशंक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि जो लोग टोल प्लाजा के लिए धरने पर बैठे है, वह धरना समाप्त करें। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा सभा क्षेत्र में जो जगह टोल प्लाज के लिए चिह्नित की गई थी, वहां टोल प्लाजा नहीं लगेगा।
More Stories
गढ़वाल रेंज आईजी ने हरिद्वार पहुंच कावड़ मेले की तैयारी का निरीक्षण किया
चंडी घाट आवागमन पर बने नए पुल का शुभारंभ हुआ
हरिद्वार पुलिस ने डाक कावड़ के लिए मानक तय किये