भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए “आरोग्य जीवनसाथी” अभियान की शुरूआत की गई है।बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली एवं बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका टी. सौम्या ने इस अभियान का शुभारम्भ किया।
अपने सम्बोधन में टीएस मुरली ने बीएचईएल चिकित्सा विभाग द्वारा की गई इस पहल की सराहना की और इसे आज के समय की मांग बताया। उन्होंने कहा कि अपने जीवनसाथी विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर हम नारी सशक्तिकरण के प्रयासों को और मजबूती प्रदान कर सकते हैं । टी. सौम्या ने कहा कि आयु बढ़ने के साथ बीमारियों की संभावना भी बढ़ती जाती है और इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण इस दिशा में बेहद लाभदायक हैं । प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप ने कहा कि महिलाएं हर घर की रीढ़ होती है और एक स्वस्थ परिवार की कल्पना तभी की जा सकती है, जब उस परिवार की महिला स्वस्थ हो।
उल्लेखनीय है कि इस स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों के जीवनसाथियों का 40 वर्ष तथा उसके बाद प्रत्येक 05 वर्ष की आयु पूरी होने पर स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा । इस योजना का उद्देश्य कर्मचारियों के जीवनसाथियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना तथा किसी संभावित बीमारी का, प्रारम्भिक अवस्था में ही पता लगाना है ।
More Stories
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी
ज्वालापुर क्षेत्र में करोडो की भूमि को लेकर दो पक्ष आमने सामने
नेहरू युवा केंद्र ने जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया