हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिले में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज को चलाने के लिए प्रदेश सरकार ने फैकल्टी और अन्य स्टाफ का इंतजाम करने के लिए ढांचे को मंजूरी दे दी है। दोनों मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, नर्सिंग, टेक्निकल और अन्य कर्मचारियों के 950-950 पद सृजित किए जाएंगे।केंद्रीय पोषित योजना के तहत हरिद्वार के जगजीतपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत हो चुका है। अगले साल जनवरी से हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू करने की तैयारी है।
मेडिकल कॉलेज के लिए 90 प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार देगी, जबकि 10 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार का होगा। शैक्षिक सत्र 2024-25 से एमबीबीएस कक्षाएं संचालित करने को सरकार ने पद सृजित करने की मंजूरी दी है। राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ को चलाने के लिए 950 पदों का ढांचा होगा। नेशनल मेडिकल काउंसिल के मानकों के अनुसार फैकल्टी के लिए डॉक्टर व अन्य स्टाफ को तैनात किया जाएगा।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा