चारधाम यात्रा फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैवल एजेंसी और ट्रेवल एजेंट का फर्जी पंजीकरण का खेल चल रहा है। जिसमें यात्रियों को फर्जी पंजीकरण कर यात्रा के लिए भेजा जा रहा है। जिस पर सख्ती के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

इस बीच देहरादून पुलिस ने फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले हरिद्वार के 04 ट्रैवल एजेंसी संचालक/एजेंट गिरफ्तार किए हैं।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विकासनगर क्षेत्र में बनाएं गए चारधाम यात्रा अस्थाई चेकिंग सेंटर में TOURIST CARE UTTARAKHAND App से चैक किया गया।

जिसमें फर्जी पंजीकरण पाए गए। इस पर पुलिस टीम द्वारा हरिद्वार से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त द्वारा चारधाम यात्रियों को अपने झांसे में लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर यात्रियों से मोटी धनराशि वसूली गई थी। दून पुलिस द्वारा अब तक दिल्ली, नोएडा तथा हरिद्वार के 08 ट्रैवल एंजेसी संचालकों/एजेन्टो की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

अब तक फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रैवल एजेंसी संचालकों/ एजेंटों के विरुद्ध 35 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। बताया गया कि उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व फर्जी क्यूआर कोड यात्रियों को असली बताकर अभियुक्तों द्वारा दिए जाते थे।अभियुक्तों द्वारा गुजरात व राजस्थान के यात्रियों को चारधाम व हेमकुंड साहिब के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र दिए गए। जिसके एवज में मोटी रकम वसूली जाती है।

ट्रेवल ऐजेंसी या ट्रेवल एजेंट पंजीकरण स्लिप में तारीखों में हेरफेर कर यात्री को उसी तारीख का पंजीकरण कराने का दावा कर रही है। जिसमें वे यात्रा करना चाहते हैं। बीते दिनों पुलिस ने दो ऐसे मामले पकड़े जिसमें 60 हजार से एक लाख रुपए तक लेकर ग्रुप का पंजीकरण किया गया।

About Author