श्यामपुर थाना क्षेत्र के चीला मार्ग पर जंगल के इलाके में एक युवती का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवती के मुंह से झाग निकल रहा। पुलिस की जांच में युवती की पहचान दिल्ली निवासी आराधना के रूप में हुई।पता चला है कि वह परिजनों से नाराज होकर दिल्ली से हरिद्वार आई थी। जहां गुरुवार को दिन में उसका शव मिला। शव के पास एक बैग और मोबाइल फोन मिला है। बैग के अंदर से एक शॉल, एक गिलास के साथ सफेद रंग का पाउडर मिला।
थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मोबाइल फोन खंगालने पर मृतका की शिनाख्त आराधना (35) पुत्री अभयनाथ निवासी द्वारिका सेक्टर एक दिल्ली के तौर पर हुई है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और वह देर रात तक यहां पहुंचेंगे। परिजनों से विवाद होने के बाद युवती कल रात किसी समय हरिद्वार पहुंची थी। प्रथम दृष्टया उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। आत्महत्या की वजह की जांच की जा रही है।
More Stories
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी
ज्वालापुर क्षेत्र में करोडो की भूमि को लेकर दो पक्ष आमने सामने