उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। बढ़ते तापमान के बीच बिजली कटौती से लोगों की मुश्किलें भी दोगुनी हो गईं है। शहरी व ग्रामीण इलाकों में पावर कट से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, विकासनगर, रुद्रपुर, आदि शहरों में लोग बिजली कटौती की मार झेल रहे हैं।
हरिद्वार के कई हिस्सों में बिजली कटौती से लोगों को परेशानी हुई। उपनगरी ज्वालापुर की जनता का गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से बुरा हाल है। ऊर्जा निगम ज्वालापुर डिवीजन की दोनों सब डिवीजन में दिन में कई बार बिजली की आपूर्ति ठप कर दे रहा है। इस कारण क्षेत्र की करीब एक लाख की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है।पिछले चार दिनों से ज्वालापुर में ऊर्जा निगम बिजली कटौती कर रहा है। सुबह, दोपहर, शाम और रात को किसी भी समय बिना पूर्व सूचना दिए बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है। जिससे लोगों के जरूरी कार्य बिजली की सप्लाई बाधित होने से अधूरे पड़ जा रहे हैं।
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी