सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में विकास जरूरी है, लेकिन विरासत के संरक्षण के साथ ही इसे मूर्त रूप भी देना होगा. ‘अमर उजाला’ से विशेष बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ-साथ पर्यावरण और जलवायु में बदलाव को रोकने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई जा रही है।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय जैसी ऐतिहासिक धरोहर को तोड़कर और खाली पड़ी जमीन को नजरअंदाज कर आयुर्वेद एम्स बनाने के सवाल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विकास जरूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ विरासत को संरक्षित करने की भी हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि ऋषिकुल विद्यापीठ एवं ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय प. मदन मोहन को मालवीय के सपनों से लगाव है.
इस परिसर को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महामना के सपने को साकार करने के लिए ऐतिहासिक धरोहरों को भी संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने परिसर को तोड़े बिना ही आयुर्वेद एम्स के लिए अलग से व्यवस्था करने के लिए जल्द कार्ययोजना तैयार करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जो भी विकास कार्य होंगे, विरासत के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए किये जायेंगे।सीएम धामी ने कहा कि मौसम में बदलाव को लेकर भी चिंता व्यक्त की जा रही है. जलवायु परिवर्तन का असर हर साल बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में एक नीति भी तैयार की जा रही है। इस दिशा में भी विचार किया जा रहा है कि हमारे राज्य में जितने लोग हैं, उसकी तुलना में लगभग सात से आठ गुना अधिक लोग यहां आएं और पर्यटन से जुड़ें। यह संख्या हर साल बढ़ती जा रही है. इसके लिए अलग से व्यवस्था की मांग की गयी है. सीएम ने कहा कि विकास की गति तेज हो रही है. यह इस बात से स्पष्ट है कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्य प्राप्ति सूचकांक में उत्तराखंड देश में प्रथम स्थान पर आया है। हम इस पर बेहतर काम करेंगे. देश में उत्तराखंड का प्रथम स्थान बनाये रखने की चुनौती को भी स्वीकार किया गया है।
More Stories
शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया
हरिद्वार नगर निगम चुनाव मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया