हरिद्वार आ रही बस बरसाती नदी में फसी सभी लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया

रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही बस चिड़ियापुर चेकपोस्ट के पास अचानक बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण फंस गई। बस में 53 लोग सवार थे, जो मुख्यतः नेपाल मूल के निवासी हैं।एसडीआरएफ ने सभी सवारियों को समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। बस को निकालने की कार्रवाई चल रही है। सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार ने एसडीआएफ टीम को सूचित किया कि हरिद्वार में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस नदी में फंस गयी है जिसमें कई लोग सवार हैं।

सूचना पर एसडीआएफ की रेस्क्यू टीम एडिशनल उप निरीक्षक परविंदर धसमाना के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ ने एक एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बस में सवार 6 लोग अत्यंत भयभीत होने के कारण बस से बाहर निकलकर पुल के नीचे पिलर पर चढ़ गये। एसडीआरएफ ने रोप के माध्यम से इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया।

एसडीआरएफ ने हरिद्वार आ रही बस में सवार 53 यात्रियों को निकाल लिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, कोटावली नदी में फंसी बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी। गुरुवार से हो रही लगातार बारिश के कारण बरसाती नदी में पानी का बहाव बढ़ने लगा। देखते ही देखते चारों तरफ पानी भर गया। बस में अधिकांश नेपाली मूल के नागरिक सवार थे। नदी में बस के फंसने की सूचना तत्काल श्यामपुर थाने को दी गई। श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि बस के सभी यात्रियों को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि नदी में पानी अचानक बढ़ जाने के कारण बस वहां फंस गई।

About Author