हरिद्वारः बीती 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी ‘सेवा का पखवाड़ा’ के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार में बीजेपी कार्यकर्ताओं और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और उनकी लंबी आयु की कामना की. वहीं, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी शुभकामना संदेश भेजा.
दरअसल, रविवार को बीजेपी कार्यकर्ता निरंजनी अखाड़े पहुंचे. जहां उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी के साथ पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं लिखी. पोस्टकार्ड को बीजेपी की जिला इकाई की ओर से पीएम मोदी को प्रेषित किया जाएगा. इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में न होकर देश के प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं.वहीं, उनके जन्मदिन के मौके पर हर कोई प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश भेजना चाहता है. इसी कड़ी में आज उन्होंने भी अपने शुभकामना संदेश प्रधानमंत्री को लिखा है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री शतायु हो और जब तक वो जीवित रहे, तब तक वो देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करते रहें. जिससे देश एक बार फिर विश्व गुरु बन सके.
More Stories
एसएसपी ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
यातायात और सीपीयू पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ