जिला प्रशासन ने रविवार को रोड़ीबेलवाला मैदान से अस्थाई अतिक्रमण हटाया। छह घंटे तक चले अभियान में चार जेसीबी की मदद से बड़ी संख्या में अस्थाई अतिक्रमण ध्वस्त कर कर दिए गए।अतिक्रमणकारियों की अतिक्रमण विरोधी दस्ते से नोकझोंक भी हुई, लेकिन उनकी एक न चली। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पूरे क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ मेला नजदीक है, ऐसे में मेला क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
हरकी पैड़ी से सटे रोड़ीबेलवाला मैदान में कांवड़ मेले का खासा दबाव रहता है। डाक कांवड़ के दोपहिया वाहन वाहन यहीं पार्क होते हैं, ऐसे में मेला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद तेज कर दी है। रविवार को एसडीएम अजयवीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की अगुवाई में नगर निगम कर्मचारी और पुलिस फोर्स ने अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया गया। अभियान के शुरू होते ही पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। चार जेसीबी की मदद से अलग अलग स्थान पर अतिक्रमण पर पीला पंजा गरजा। झुग्गी झोपड़ियों के अलावा अस्थाई रेस्टोरेंट-ढाबे भी ढहा दिए गए। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों का सामान भी कब्जे में ले लिया, जिसके बाद उन्हें ट्रक में लादकर नगर निगम कैंपस ले जाया गया। दस्ते को कार्रवाई करता देखकर कई अतिक्रमणकारी खुद ही अपना अपना सामान लेकर भाग खड़े हुए। दोपहर बारह बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम छह बजे तक अनरवत चलती रही। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण फिर से न हो इसकी भी मॉनीटरिंग की जाएगी।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा