जनपद की 11 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना 10 तारीख को सुबह 8 बजे शुरू होगी। मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे को जीरो जोन बनाया गया है, जिसमें बिना अनुमति के कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा। हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना भेल स्थित शिवडेल स्कूल के परिसर में होगी।हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों में से पांच विधानसभा क्षेत्रों हरिद्वार शहर, रानीपुर, खानपुर, झबरेड़ा और हरिद्वार ग्रामीण के लिए 14- 14 टेबलेट लगाई गई है तथा अन्य छह विधानसभा क्षेत्रों रुड़की, कलियर, भगवानपुर, लक्सर, मंगलोर व ज्वालापुर के लिए 7-7 टेबल लगाई गयी हैं।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी, जिसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गणना शुरू हो जाएगी और उसके बाद दोनों लगातार साथ साथ चलती रहेंगी।उन्होंने बताया कि विजयी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है। सभी विजयी विधायकों को प्रशासन पुलिस सुरक्षा में उनके आवास पर भेजने की व्यवस्था करेगा।
More Stories
जगजीतपुर और सराय में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए
पतंजलि योगपीठ के निर्देशानुसार 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिवर का शुभारंभ हुआ
जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में संचालित ना किया जाय : रानीपुर विधायक