लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में कोई तकनीकी खामियां न आएं। इसके लिए जिले के सभी मास्टर ट्रेनरों और सुपरवाईजरों को कलक्ट्रेट सभागार में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मंगलवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) और उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह ने प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया है। आगामी एक माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदर्शन 44 मास्टर टेनरों और 11 सुपरवाइजरों के माध्यम से आवंटित मतदान केंद्रों में लगभग एक माह तक होगा। इसके साथ ही जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों पर भी जनसाधारण के लिए ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह ने बताया कि लोकसभा के निर्वाचन के ईवीएम एवं वीवीपैट के उपयोग के संबंध में जागरूकता, परिचय और आसानी के लिए डिजीटल आउटरीच और अभिनव, भौतिक आउटरीच को बढ़ावा दिए जााना है।
More Stories
ज्वालापुर गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार जिले में 550 करोड रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में नदी महोत्सव का शुभारंभ किया