उत्तराखंड में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों पर होगी कार्रवाई

देहरादून।अल्पसंख्यक मंत्री चंदन राम दास ने प्रदेश में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों पर कार्रवाई करने के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। मंत्री चंदन रामदास का कहना है कि उनके पास लगातार इस तरीके की शिकायतें मिल रही थी, कि बिना मान्यता के मदरसे चल रहे हैं जिस वजह से मदरसों से पास आउट होने वाले बच्चों को कक्षा छठवीं में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते उन्होंने प्रदेश के सभी मदरसों की शिक्षा विभाग से मान्यता को लेकर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।

कैबिनेट मंत्री चंदन दास का कहना है कि प्रदेश में 425 मदरसे जिनमें से 192 मदरसों को सरकार ग्रांट देती है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से मदरसों को बजट दिया जाता है जो मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं उन मदरसों का बजट रोका जाएगा। उन्होंने कहा गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा मिले इसके लिए इन मदरसों को अनिवार्य रूप से मान्यता लेनी होगी। मंत्री ने कहा कि जो मान्यता नहीं लेगा और हमारी शर्तों पर काम नहीं करेगा उसकी सरकारी सहायता बंद किए जाने के साथ ही उन मदरसों को भी बंद किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में इस तरह के अन्य मदरसों के खिलाफ कार्रवाई होगी।वही मदरसों में राष्ट्रगान गाए जाने को लेकर मंत्री चंदन राम दास का कहना है कि जब प्रदेश में अभी बिना शिक्षा विभाग की मान्यता के मदरसे चल रहे हैं तो फिर शिक्षा विभाग के नियम कैसे मदरसों पर लागू कराया जाए इसलिए पहले मदरसों को शिक्षा विभाग की मान्यता दिलाई जाएगी उसके बाद सभी नियम मदरसों पर लागू कराए जाएंगे।

About Author