आईएएस, आईपीएस भारत की सबसे बड़ी नौकरी कहा जाता है इसको पाने के लिए कई साल की कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर ये नौकरी मिलती है, अगर किसी से पूछा जाये की सबसे कठिन पेपर कौनसी नौकरी का आता है तो वो आपको UPSC का बतायेगा.लेकिन यूपी के एक गाँव ने इस एग्जाम और नौकरी को खेल समझ रखा है हर कोई चुटकियों में इस नौकरी को पा लेता है, इस गाँव में हर घर से एक न के IAS-PCS बना हुआ है.
यहाँ हम बात कर रहे हैं यूपी के माधवपुर पट्टी गाँव की, इस गाँव को अफसरों का गाँव कहा जाता है , इस गाँव में 75 घर है और हर के घर से कोई ना कोई IAS-PCS है गांव में 75 घर हैं और गांव से 50 लोग अफसर हैं. ऐसा नहीं है कि बेटे और बेटी ही अफसर हैं. उनकी अगली पीढ़ी भी अफसर ही है
गाँव के कुछ नौजवान इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन में नौकरी करते हैं इस गाँव में एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड बनाया हुआ है जो आज तक कोई नही तोड़ पाया, इस गाँव में एक ही घर से 4 भाई-बहन आईएएस हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गाँव में हर घर में सरकारी नौकरी है लेकिन गाँव में तरक्की नही हुई है गांव की सड़कें खराब हैं. मेडिकल फैसिलिटी भी बहुत बेसिक है. इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई भी बुरी है. यहाँ तक गाँव में IASकी तैयारी करने के लिए कोई कोचिंग सेंटर भी नही है बच्चे पढने के लिए बाहर जाते हैं.
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया