धर्म नगरी हरिद्वार में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.हरिद्वार की एक हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले बीएचईएल से रिटायर्ड इंजीनियर संजीव रंजन प्रसाद ने अपने इकलौते बेटे श्रेय सागर को बड़े प्यार से पाल पोसकर बड़ा किया और उसे पढ़ा-लिखा कर पायलट बनाया, साल 2016 में उनके बेटे श्रेय की शादी नोएडा की रहने वाली शुभांगी के साथ कर दी गई. बूढ़े मां-बाप अपने घर में किलकारी गूंजने का इंतजार करते रहे लेकिन बेटे बहू ने उन्हें ये सुख देना जरूरी नहीं समझा. जिसके बाद श्रेय के माता पिता ने ये अजीबो-गरीब कदम उठाया और कोर्ट से गुहार लगाई है.
कोर्ट में वाद दायर करने वाले बुजुर्ग दंपति के वकील अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह का मामला उनके सामने भी पहली बार आया है. घर परिवारों में अक्सर प्रॉपर्टी और जायदाद को लेकर वाद विवाद सामने आते हैं. लेकिन ये अपनी तरह का पहला मामला है. हरिद्वार की तृतीय एसीजे एसडी कोर्ट में केस दाखिल किया गया है. उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय बुजुर्ग दंपति के साथ न्याय करेगा.
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया