हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों काे लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की।जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण जनपद में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने प्लास्टिक के झंडे उपयोग न करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी कार्यालयों पर 15 अगस्त को सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जबकि कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण सुबह 9ः30 बजे किया जाएगा। सरकारी भवनों, इमारतों तथा ऐतिहासिक स्मारकों को रंग-बिरंगी लाइटों से प्रकाशमान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने हर घर तिंरगा अभियान के तहत 15 अगस्त को सुबह सात बजे भव्य जुलूस निकालने तथा जुलूस में जनप्रतिनिधियों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों व स्थानीय निवासियों को आमंत्रित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने नगर निकायों तथा आरएम सिडकुल को झंडों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम में फ्लैग कोड ऑफ इंडिया का पूर्णतः अनुपालन किया जाए। सभी अमृत सरोवरों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाए और ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत एक पौधा अवश्य लगाया जाए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने तथा नशामुक्त अभियान के तहत शपथ दिलाने के निर्देश दिए।
More Stories
चाइनीज माझे के खिलाफ पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया
प्रशासन ने निगम चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी की
शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया