हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आगामी 24 फ़रवरी, 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित होने वाले प्रस्तावित लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के सम्बन्ध में एक बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में बताया कि आगामी 24फ़रवरी,2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में यह कार्यक्रम विधानसभा वार आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने बैठक में सम्बंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को किस तरह से कार्यक्रम आयोजित किया जाना है तथा उन्हें कौन-कौन सी व्यवस्था संपन्न करानी हैं, के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
More Stories
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया
ज्वालापुर क्षेत्र में नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया
मुख्यमंत्री धामी से जर्मनी के सांसद ने मुलाकात की