हरिद्वार में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।बताया गया कि जिस समय ये हादसा हुआ तब 30 से 40 लोग अंदर फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फैक्टरी के बराबर में दो आवासीय मकान थे, जिन्हें खाली कराया गया।
हरिद्वार में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही।बताया गया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयंकर लगी है कि लपटें और धुआं काफी दूर से ही दिखाई पड़ा। यह कंपनी मेटल के ऊपर कोटिंग करती है। कंपनी की एक मिक्सिंग मशीन में कुछ सॉल्वेंट थे जो कोटिंग बनाने में काम में आते हैं।
More Stories
स्वामी रामदेव ने गणतंत्र दिवस पर पतंजलि में झंडा फहराया
उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी की लहर
उत्तराखंड में यूसीसी बिल 27 जनवरी को लागू होगा