जगजीतपुर की पॉश कॉलोनी में शनिवार देर रात चार टस्कर हाथियों का झुंड घुस आया।। कॉलोनी में हाथियों को देखकर लोगों में दहशत बनी रही। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया।
शनिवार रात करीब 10:00 बजे जगजीतपुर पुलिस चौकी के पीछे से होते हुए चार टस्कर हाथियों का झुंड हरिद्वार लक्सर मार्ग को पार कर जगजीतपुर की पॉश कॉलोनी में घुस आया। कॉलोनी में चार जंगली हाथियों को देखकर लोगों में दहशत बनी रही। लोगों ने हाथियों को देखकर अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। कई लोगों ने शोर-शराबा करते हुए हाथियों को खदेड़ने का भी प्रयास किया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी हाथियों को आते जाते देखा गया। सूचना पर वन विभाग के दरोगा गजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने शोर शराबा करते हुए रात्रि करीब 2:00 बजे चारों हाथियों को गंगा की ओर जंगल में खदेड़ लिया। हाथियों के जंगल में चले जाने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।

More Stories
ऊर्जा निगम की निर्धारित बिजली कटौती से ज्वालापुर क्षेत्र की आबादी प्रभावित हुई
भारत साधु समाज की बैठक में संतों ने कुंभ के पौराणिक स्वरूप से छेड़छाड़ पर रोष जताया
तीर्थ सेवा न्यास भविष्य में सनातन संस्कृति और आध्यात्म का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा : बाबा हठयोगी