जगजीतपुर की पॉश कॉलोनी में शनिवार देर रात चार टस्कर हाथियों का झुंड घुस आया।। कॉलोनी में हाथियों को देखकर लोगों में दहशत बनी रही। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया।
शनिवार रात करीब 10:00 बजे जगजीतपुर पुलिस चौकी के पीछे से होते हुए चार टस्कर हाथियों का झुंड हरिद्वार लक्सर मार्ग को पार कर जगजीतपुर की पॉश कॉलोनी में घुस आया। कॉलोनी में चार जंगली हाथियों को देखकर लोगों में दहशत बनी रही। लोगों ने हाथियों को देखकर अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। कई लोगों ने शोर-शराबा करते हुए हाथियों को खदेड़ने का भी प्रयास किया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी हाथियों को आते जाते देखा गया। सूचना पर वन विभाग के दरोगा गजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने शोर शराबा करते हुए रात्रि करीब 2:00 बजे चारों हाथियों को गंगा की ओर जंगल में खदेड़ लिया। हाथियों के जंगल में चले जाने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।
More Stories
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्टर सभागार में बैठक की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरवरी में बेहतर कार्य करने पर 38 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित किया
शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया