बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हरिद्वार से रायवाला की तरफ जा रहा एक डंपर मोतीचूर-रायवाला फ्लाईओवर पर राजाजी पार्क गेट के समीप पटल गया।डंपर में भरी सड़क निर्माण सामग्री भी हाईवे पर बिखर गई। डंपर से हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। यहां तक कि दुपहिया वाहनों के निकलने तक की जगह नहीं बची। पुलिस ने वन वे व्यवस्था बनाई, जिसके बाद ट्रैफिक रेंग कर चला।
रायवाला पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को सड़क से किनारे किया। वहीं रायवाला व सप्तऋषि चौकी के पास से यातायात को वन वे किया गया। मगर सप्तऋषि के पास जगह कम होने और भूपतवाला में नए फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक उलझ गया। यहां पहले से ही ट्रैफिक रेंग कर चलता है, जिससे हरिद्वार क्षेत्र में पावन धाम चौक के पास तक जाम लग गया।पुलिस की कड़ी मशक्कत से करीब डेढ़ बजे के बाद ट्रैफिक सामान्य हो सका। जाम में सेना के वाहन और एम्स व हिमालयन अस्पताल जाने वाले कई चिकित्सा सेवा वाहन भी फंसे रहे।
More Stories
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्टर सभागार में बैठक की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरवरी में बेहतर कार्य करने पर 38 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित किया
शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया