उत्तराखण्ड में शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 से 70 मौतें हुई है। इसके साथ ही 3626 नए मामले आए हैं और राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 63373 हो गई है। जबकि 8731 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 14996 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 187 , बागेश्वर में 215 , चमोली में 238 , चंपावत में 48 , देहरादून में 699 , हरिद्वार में 535 , नैनीताल में 555 , पौड़ी गढ़वाल में 177 ,पिथौरागढ़ में 178 ,रुद्रप्रयाग में 193 , टिहरी गढ़वाल में 129 , उधम सिंह नगर में 383 और उत्तरकाशी में 89 नए मामले सामने आए हैं
More Stories
हरिद्वार में कल बी.सी. ज्वेलर्स लॉन्ज का भव्य शुभारंभ
हरिद्वार में महाशिवरात्रि से पहले फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग और सपोर्ट जोन शुरू हो जायेगा
महाकुंभ में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगा