जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पर एसडीएम पूरन सिंह राणा द्वारा गठित हरिद्वार तहसील व खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच स्टोन क्रेशर के साथ ही दो वाहनों को सीज किया है।हालांकि टीम को देखते ही खनन माफिया मौके से भाग निकले।
राजस्व विभाग और खनन विभाग की टीम हरिद्वार के भोगपुर, टाडा भागमल क्षेत्र में शुक्रवार की रात से ही गश्त कर रही थी। रविवार सुबह से औचक निरीक्षण शुरू किया गया। भोगपुर क्षेत्र में महादेव स्टोन, तेजस स्टोन, शिवा स्टोन, हिमगंगे स्टोन व सेंचुरी पार्क स्टोन क्रेशर में अवैध खनन से जमा उपखनिज आरबीएम तथा पोर्टल से अधिक उपखनिज प्लांट परिसर में पाये जाने पर तत्काल टीम द्वारा सीज कर दिया गया है। मौके पर पैमाइश की आख्या तैयार कर जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जायेगी। सम्बंधित प्लांटों पर जुर्माना वसूला जायेगा।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी
हरिद्वार क्षेत्र में ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमलाकर हत्या की
भूमाफिया ने रातों-रात हरे पेड़ों पर आरिया चलवाई