जनपद में चार लाख बिजली कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत बड़े उद्योगों से की जाएगी।प्रीपेड मीटर होने की वजह से बकाया होने पर खुद ही कनेक्शन कट जाएगा। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं।
हरिद्वार की ज्वालापुर, लक्सर, सिडकुल और नगरीय डिवीजन में करीब दो लाख और दो लाख उपभोक्ता रुड़की सर्किल में हैं। जिलेभर में आरडीएसएस योजना के तहत ऊर्जा निगम की ओर से बिजली के कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने की योजना तैयार की गई थी। इस पर फरवरी से कार्य शुरू हो सकता है। खास बात ये रही कि ये मीटर प्रीपेड हैं, इसलिए समय पर बिल जमा न करने पर कनेक्शन खुद ही कट जाएगा।
More Stories
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कावड़ मेले की समीक्षा बैठक की
ज्वालापुर गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार जिले में 550 करोड रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया