हरिद्वार जिले में डेंगू के 27 नए मरीज मिले रविवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 14 मरीज हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में मिले हैं। हरिद्वार नगर निगम के अलग-अलग क्षेत्रों में मिले 14 नए मरीजों के साथ ही हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में अभी तक सबसे अधिक 97 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं।
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 310 पहुंच गयी है।
हरिद्वार जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 50 एलाइजा जांच में 27 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में मिले 14 डेंगू के मरीजों में से जगजीतपुर, कनखल, कृष्णानगर, ब्रहमपुरी, इंद्रा बस्ती, शिवमूर्ति, भूपतवाला क्षेत्र में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शेष 13 मरीज शिवालिक नगर पालिका, लक्सर नगर पालिका, रुड़की ब्लॉक, बहादराबाद ब्लॉक, लक्सर ब्लॉक,भगवानपुर ब्लॉक और खानपुर ब्लॉक में मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि 50 एलाइजा जांच में 27 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण