हरिद्वार नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार एसडीएम अजयवीर सिंह और सीओ जूही मनराल के नेतृत्व में ब्रहमपुरी मनसा देवी मार्ग पर अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने बताया कि इस दौरान 25 अस्थायी अतिक्रमण ध्वस्त किए गए।साथ ही सामान जब्त करने की कार्रवाई भी की गई।
नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सोमवार को चमगादड़ टापू क्षेत्र और चंडी चौक से लेकर वाल्मीकि चौक तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस दौरान संयुक्त टीम ने करीब साठ अस्थायी अतिक्रमण हटाए थे। वहीं मंगलवार को भी संयुक्त टीम ने एसडीएम अजयवीर के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखते हुए ब्रहमपुरी क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
More Stories
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया