जिले में आज डेंगू के 17 नए मामले आए सामने

जिला हरिद्वार में सोमवार को आई 64 एलाइजा जांच में इन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू के मरीजों की संख्या 327 पहुंच गयी है। सोमवार को सबसे अधिक 12 मरीज रुड़की नगर निगम क्षेत्र में मिले हैं।जबकि चार मरीज रुड़की ब्लॉक में और एक नारसन ब्लॉक में मिला है। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि 64 एलाइजा जांच में 17 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, मेला अस्पताल में डेंगू की मरीजों की संख्या अधिक होने पर तीसरा डेंगू वार्ड भी बना दिया है। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में पहले छह बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया था। लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ने पर चार बेड का दूसरा वार्ड बनाया गया था। लेकिन रविवार को डेंगू के मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर छह बेड का एक ओर डेंगू वार्ड बनाया गया है।

About Author