देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 5,775 मामले सामने आए हैं, जबकि 116 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 4,483 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 79,379 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 77 हजार 585 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 88 हजार 690 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 4,426 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 454 हो गई है।
आज देहरादून में 1583, हरिद्वार 844, नैनीताल 531, पौड़ी 359, टिहरी 349, उधम सिंह नगर 692, चमोली 201, अल्मोडा 267, चंपावत 115, बागेश्वर में 38, पिथौरागढ़ 225 और उत्तरकाशी में 286 केस आये है।
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब ब्लैक फंगस ने स्वास्थ्य विभाग के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। दून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य मरीज में भी इसके लक्षण मिले हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अस्पताल में अब तक ब्लैक फंगस के तीन मामले आ चुके हैं।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल प्रसाद ने बताया यह बीमारी और भी रोगों के साथ देखी जाती रही है। यह कहना तो मुश्किल होगा कि राज्य में यह पहली बार देखी गई है, परंतु कोविड का इलाज करा चुके कुछ मरीजों में जिन्होंने अस्पताल में रिपोर्ट किया उनमें ये देखा गया है।
साइनस से होते हुए आंख को अपनी चपेट में लेने वाले इस संक्रमण को शरीर में फैलने से रोकने के लिए सर्जरी कर मरीजों की संक्रमित आंख निकालनी पड़ी है।
ब्लैक फंगस आंखों के साथ त्चचा, नाक, दांतों को भी नुकसान पहुंचाता हैं। नाक के जरिए फेफड़ों और मस्तिष्क में पहुंचकर ब्लैक फंगस लोगों की जान भी ले रहा है। यह इतनी गंभीर बीमारी है कि मरीजों को सीधा आईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है।
More Stories
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया
ज्वालापुर क्षेत्र में नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया
मुख्यमंत्री धामी से जर्मनी के सांसद ने मुलाकात की