देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 4,492 मामले सामने आए हैं, जबकि 110 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 7,333 मरीज ठीक भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 73,172 हो गई है।
प्रदेश में अब तक 3 लाख 282 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 16 हजार 529 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 5,325 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 561 हो गई है।
आज देहरादून में 874, हरिद्वार 548, नैनीताल 621, पौड़ी 356, टिहरी 169, उधम सिंह नगर में 341, चमोली 363, अल्मोडा 292, चंपावत 243, बागेश्वर में 83, पिथौरागढ़ 85, उत्तरकाशी में 199 केस आये है।
More Stories
हरिद्वार में 20 से 23 मई तक लाइव योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया जाएगा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन में आपदा प्रबंधन में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन हुआ
प्रेस क्लब हरिद्वार में देवर्षि नारद जयंती समारोह का आयोजन हुआ