आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद हरिद्वार में तैनात 11 पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में पदक देकर अलंकृत किया गया।एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने इस अवसर को हरिद्वार पुलिस के लिए गर्व और गौरव के क्षण बताया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद हरिद्वार में बतौर एसपी क्राइम/ट्रैफिक रेखा यादव और सिपाही धीरेन्द्र सिंह चौहान को विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक किया।
सेवा आधार एवं विशिष्ट कार्य करने पर डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा निरीक्षक मनोज मैनवाल व उनि मनोहर भण्डारी सहित 09 पुलिस कर्मियों ने सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त किया। गर्व के इस क्षण पर एसएसपी अजय सिंह ने सभी पदक विजेता पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी यूं ही हरिद्वार पुलिस का गौरव बढ़ाने की आशा जताई।
सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वालों में उनि प्रवीण कुमार, विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पाने वालों में निरीक्षक मनोज मैनवाल तथा उनि. मनोहर भण्डारी, हेकां. पंचम प्रकाश, हेकां. गीतम सिंह, महेकानि शर्मिला बिष्ट, कां. निर्मल सिंह रांगड, कां. सतीश नौटियाल और कां. राजेन्द्र सिंह शामिल हैं।
More Stories
प्रमुख सचिव ने हरिद्वार कॉरिडोर के संबंध में विभिन्न संगठनों से चर्चा की
हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स संगठन ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया
नवनिर्वाचित मेयर ने लघु व्यापारियों के साथ फूलों की होली खेली