देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 7,749 मामले सामने आए हैं, जबकि 109 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 7,005 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 77,082 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 64 हजार 683 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 78 हजार 459 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 4,123 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज जिलेवार आंकड़े:
अल्मोड़ा में 305,
बागेश्वर से 157,
चमोली से 203,
चम्पावत से 200,
देहरादून से 2352,
हरिद्वार से 913,
नैनीताल से 886,
पौड़ी-गढ़वाल से 427,
पिथौरागढ़ से 173,
रुद्रप्रयाग से 232,
टिहरी गढ़वाल से 385,
उधम सिंह नगर से 924
उत्तरकाशी में 592 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे