हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची

धार्मिक नगरी हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने की घटना सामने आई है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। वहीं 6 लोगों की मौत हो गई है।कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना की पुष्टि की है। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।बता दें कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। देश के कई राज्यों से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। जिसके चलते मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

आशंका जताई जा रही है कि भगदड़ बिजली के करंट की वजह से हुई। दरअसल, सावन के महीने के चलते हरिद्वार में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग मंदिरों में जल चढ़ाने आ रहे हैं। आज सुबह भी मनसा देवी मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भारी भीड़ थी। ऊपर से मानसून की बारिश हो रही है, जिससे सड़कें जलमग्न और फिसलन भरी हैं। मंदिर का रास्ता ढलानदार और संकरा है। इसलिए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई।

About Author