देहरादून से लखनऊ के बीच शुरू हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर स्वागत हुआ। विधायक मदन कौशिक और रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों ने ट्रेन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।यात्रियों की सुविधा के लिए नई ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा। साढ़े आठ घंटे में ट्रेन देहरादून से लखनऊ पहुंचेगी।
देहरादून रेलवे स्टेशन पर सुबह 09:30 बजे राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया। सुबह 10:30 बजे ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। 10:36 पर ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई। ट्रेन का स्टेशन पर छह मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है। शाम छह बजे ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर पहुंची। सप्ताह में छह दिन ट्रेन का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक सोमवार को ट्रेन संचालित नहीं की जाएगी। देहरादून से चल कर ट्रेन सिर्फ हरिद्वार, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर रुकेगी। बरेली से ट्रेन सीधे लखनऊ स्टेशन पर पहुंचेगी। स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में देश विकास के नए आयाम छू रहा है। पिछले 10 सालों में उत्तराखंड को केंद्र से कई ट्रेनों की सौगात मिली है। ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल रही है। साथ ही उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से और भी ज्यादा विकास कर रहा है। देश दुनिया से यात्री उत्तराखंड पहुंचते हैं। ट्रेन के चलने से यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और उत्तराखंड का राजस्व भी बढ़ेगा।
More Stories
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया
ज्वालापुर क्षेत्र में नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया
मुख्यमंत्री धामी से जर्मनी के सांसद ने मुलाकात की