एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने मंगलवार को ज्वालापुर और रुड़की क्षेत्र के विभिन्न निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। उन्हें ज्वालापुर के वैलनेस डायग्नोस्टिक सेंटर और रुड़की के कैलाश नर्सिंग होम, मां जच्चा बच्चा हॉस्पिटल, मेट्रो सिटी हॉस्पिटल, मैक्स केयर सेंटर में कई कमियां मिली।
इस पर विभागीय कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लक्सर, भगवानपुर और हरिद्वार क्षेत्रों में भी अलग-अलग निजी नैदानिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भगवानपुर के केयर हॉस्पिटल और पारस नर्सिंग होम में चिकित्सकीय अनियमितताएं पाए जाने पर दोनों संस्थानों को पचास-पचास हजार रुपये का अर्थदंड नोटिस जारी किया गया है।एसीएमओ डॉ. राजेश कुंवर ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य निजी स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।

More Stories
उपनगर ज्वालापुर को कुंभमेला क्षेत्र से बाहर किए जाने पर व्यापारियों ने भारी नाराजगी जताई
हरिद्वार में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ हुआ
जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में जिला स्तरीय अफसर के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की ली