हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियत्रण कक्ष सीसीआर के सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जल कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई तथा पूर्व बैठक में दिए गये निर्देशों में की गई कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की गई।समीक्षा करते हुए सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित हो रही हैं, उन योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ धरातल पर कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि योजना का लाभ आम जनमानस तक पहुॅच सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय के आभाव में कोई भी जन कल्याणकारी योजना बाधित नहीं होनी चाहिए।
सड़क मार्गों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके अधीन जो भी सड़क निर्माण के कार्य किये जा रहे हैं उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा जो समस्याएं बताई गई है उन समस्याओं पर तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति हो रही है ऐसे क्षेत्रों में जल निकासी के लिए उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए तथा नालियों की सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए ताकि आम जनमानस को जल भराव की समस्या से परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिन कार्यों में समिति का गठन किया जाना है उन कार्य के लिए समिति का गठन करते हुए विकास कार्यो को प्राथमिकता से करें।
More Stories
दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत एक गंभीर घायल
नगर निगम टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया
हरिद्वार में फिर भू माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा