जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज बरसात के बीच नगर में जल भराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया और इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए अधिकारियों से चर्चा की।
हरिद्वार शहर में जलभराव के स्थाई समाधान के लिए 77 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता ने बताया कि भगत सिंह चौक और चंद्राचार्य चौक में जलभराव के स्थायी समाधान के लिए 30 करोड़ और ज्वालापुर अंडरपास के लिए 47 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी दी गई है। जिलाधिकारी ने डीपीआर में 3डी मॉडलिंग और सभी तकनीकी पहलुओं को शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर मालवा आने से कई ट्रेनों की आवाजाही रुकी
भारी बारिश के चलते अनावश्यक यात्रा न करें : जिलाधिकारी
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा