हरिद्वार में 2027 में आयोजित अर्धकुंभ मेले को भव्य रूप दिया जाएगा

हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्द्धकुंभ को कुंभ मेले की तरह दिव्य और भव्य रूप दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन और शासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन के लिए ट्रैफिक सबसे बड़ी चुनौती है,इसी को देखते हुए आज गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुईं।जिसमें पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप सहित हरिद्वार के तमाम बड़े अधिकारियों ने भाग लिया। आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि आज बैठक में 2010 ,2016 व 2021 में हुए कुंभ का विवरण साझा किया गया ताकि उसे पर देखते हो उसको देखते हुए भविष्य में सुधार किया जा सके।उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए बजट का भी प्रावधान किया जाना है इसको लेकर सभी विभागों से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है जल्दी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी इसमें जिसमें कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में यातायात एक बड़ी चुनौती रहती है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस से एक्शन प्लान मांगा गया है इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से कहा गया है कि वह जल्दी अपने विभागों से संबंधित कार्यों का विवरण दे दे ताकि महाकुंभ का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा सके।

About Author