हरिद्वार में 20 से 23 मई तक लाइव योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया जाएगा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की शृंखला में 20 से 23 मई तक हरिद्वार में चार दिवसीय लाइव योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जा रहा है। इसका प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से बड़े हनुमान मंदिर घाट, हर की पैड़ी से सीधा प्रसारण किया जाएगा।प्रसारण प्रभाकर मंजूनाथ महाराज की अध्यक्षता में होगा, जिससे इसे आध्यात्मिक गहराई प्राप्त होगी। www.tiny.cc/idy2025live लिंक के माध्यम से ऑनलाइन जुड़ने की सुविधा उपलब्ध है। आयोजन का उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुँचाकर इसे जनआंदोलन बनाना है।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश और राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय करेंगे। डॉ. सुरेश ने इसे भारत की योग परंपरा को जनजीवन से जोड़ने का माध्यम बताया, जबकि डॉ. उपाध्याय ने इसे जन-जागरूकता और सहभागिता बढ़ाने वाला आयोजन कहा।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. भास्कर आनंद के नेतृत्व में अनुभवी योग प्रशिक्षकों की टीम तैयार की गई है, जिसमें डॉ. मनीषा चौहान, राजेन्द्र मिश्रा पंकज, ऋतु, विकास, महिमा और नवीन थपलियाल शामिल हैं। नोडल अधिकारी डॉ. घनेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

About Author