हरिद्वार में डेंगू का खतरा 6 मरीजों में पुष्टि हुई

बारिश के मौसम के बाद अब हरिद्वार जिले में डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। अब तक छह डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें तीन रुड़की, दो शिवालिक नगर और एक भूपतवाला हरिद्वार से हैं।रुड़की के रामनगर, भंगेड़ी और ग्रामीण क्षेत्र से डेंगू के मरीज मिले हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या छह हो गई है, लेकिन अभी तक किसी भी मरीज की मृत्यु की सूचना नहीं है। डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।हाल ही में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने डेंगू की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

About Author