हरिद्वार बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथियों द्वारा तोड़फोड़ की गई

हरिद्वार के आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथियों का रूद्र रूप देखने को मिला। यहां आसपास के घरों में हाथियों द्वारा तोड़फोड़ की गई।अचानक हुई इस घटना से लोग नींद से उठकर दहशत में बाहर निकल आए। लगातार आबादी क्षेत्र में हाथियों के प्रवेश और नुकसान से स्थानीय निवासियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वहीं परिवारों के लिए अब हर रात का सुकून खतरे में पड़ चुका है। स्थानीय निवासियों का स्पष्ट आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।

कई बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थाई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए। इससे हाथियों की आवाजाही और अब नुकसान भी लगातार होने लगा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस कदम जैसे सुरक्षा फेंसिंग, निगरानी, रात्रिकालीन पेट्रोलिंग और आपातकालीन रेस्क्यू टीमें नहीं तैनात की गईं, तो स्थिति और भयावह हो सकती है।

About Author