हरिद्वार पुलिस जहां बाहर से आकर किराए पर रह रहे लोगों का सत्यापन अभियान चला रही है, वही उसकी ऑनलाइन डिलीवरी बॉयज पर भी पैनी नजर है।इस संबंध में नगर कोतवाली व ज्वालापुर कोतवाली पुलिस डिलीवरी बॉयज का सत्यापन अभियान चला रही है।
पुलिस अधीक्षक नगर मनोज गैरोला ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आज क्षेत्रांतर्गत ब्लिंकिट स्टोर पर जाकर ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉयज का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान उनके कार्य क्षेत्र, निवास स्थान एवं अन्य विवरणों की जांच की गई।उन्होंने बताया कि बाहरी जनपदों से आकर कार्य करने वाले डिलीवरी कर्मियों को अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराने, कार्य के दौरान अपनी पहचान पत्र (आईडी) साथ रखने तथा निर्धारित यूनिफॉर्म में ही कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

More Stories
राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी ने अधिकारियों को ब्रीफ किया
हरिद्वार जिले में UCC पंजीकरण आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ी
गुजरात के श्रद्धालुओं के टेंपो ट्रेवलर का टायर फटने से 7 वर्षीय बालक की मौत