हरिद्वार नगर निगम टीम ने चंद्राचार्य चौक के आसपास पसरे अतिक्रमण को हटवाया

हरिद्वार नगर निगम की टीम ने गुरुवार को चंद्राचार्य चौक से शंकर आश्रम तक सड़क के दोनों ओर पसरे अतिक्रमण को हटाया। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में टीम ने नालों के ऊपर स्लैब डालकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ने की कार्यवाही भी अमल में लायी गई।पांच चालान सामान जब्त करने की कार्यवाही भी नगर निगम की टीम ने इस दौरान की। जबकि इस दौरान नगर निगम की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा।

About Author